Notification texts go here Contact Us Buy Now!
Posts

Current Affairs March 2021

 


IAS UPSC CURRENT AFFAIRS Prelims:

❇️भारत के  प्रमुख मन्दिरों पर महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ❇️


1. निम्नलिखित में से किस मन्दिर का निर्माण चन्देल शासकों ने कराया ?

A.खजुराहो ✅✅

B.मिनाक्षी

C.सूर्य

D.तिरुपति


2. कोणार्क मन्दिर का निर्माण किस वंश के शासकों द्वारा कराया गया था ?

A.चालुक्य

B.होयसल

C.पूर्वी गंग ✅✅

D.शुंग


3. अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर किसने बनाया ?

A.अर्जुन देव ✅✅

B.रामदास

C.हरगोविन्द

D.तेग बहादुर


4.किस मंदिर को द्रविड़-चोल कला शैली का उत्कृष्टतम उदाहरण माना जाता है ?

A.कोरंगनाथ मंदिर

B.चोलेश्वर मन्दिर

C.वृहदेश्वर मन्दिर ✅✅

D.उपर्युक्त सभी


5. कोणार्क के सूर्य मन्दिर का निर्माता कौन है ?

A.राजेन्द्र चोल

B.राजराज प्रथम

C.कृष्णदेव राय

D.नरसिंह देव द्वितीय  ✅✅


ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नो के लिये इस चैनल को ज़रुर join करले👇👇👇


6. भगवान नटराज का प्रसिद्ध मंदिर जिसमे भरत नाट्य शिल्पकला है, ____ में स्थित है ?

A.तिरुवन्नमलई

B.मदुरै

C.चिदंबरम ✅✅

D.मैसूर


7. लिंगराज मंदिर की नीव डाली थी ?

A.जजाति केसरी ने ✅✅

B.लालातेंदु केसरी ने

C.नरसिंह द्वितय ने

D.प्रताप रुद्रदेव ने


8. मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?

A. बिहार

B.गुजरात ✅✅

C. ओड़िशा

D. बंगाल


9.  (ब्लैक पगोंडा) के नाम से कौन - सा मंदिर प्रसिद्ध है?

A. कोणार्क का सूर्य मंदिर ✅✅

B. मारतंड का सूर्य मंदिर

C. मोढरा का सूर्य मंदिर

D. होयस्लेश्वर का मंदिर


10. वैष्णो देवी मंदिर किस राज्य में स्थित है?

A. हिमाचल प्रदेश में

B. उत्तराखंड में

C. जम्मू-कश्मीर ✅✅

D. गुजरात में






🪴 IMPORTANT SCHEME DATE 🪴


▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰

▪️ प्रधानमंत्री जन धन योजना - 28 अगस्त, 2014


▪️ स्वच्छ भारत मिशन - 2 अक्टूबर, 2014


▪️ मिशन इंद्रधनुष - 25 दिसम्बर, 2014


▪️ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ - 22 जनवरी, 2015


▪️ अटल पेंशन योजना - 9 मई, 2015


▪️ डी.डी. किसान चैनल - 26 मई, 2015


▪️ स्मार्ट सिटी परियोजना - 25 जून, 2015


▪️ प्रधानमंत्री आवास योजना - 25 जून, 2015


▪️ डिजिटल इंडिया - 1 जुलाई, 2015


▪️ स्टैंड अप इंडिया - 5 अप्रैल, 2016


▪️ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना - 1 मई, 2016


▪️ आयुष्मान भारत योजना - 23 सितम्बर, 2018


▪️ स्वामित्व योजना - 24 अप्रैल, 2020






🎯 06 March  2021 Current Affairs


Q.1. यूगांडा अंतर्राष्ट्रीय बैडमिन्टन टूर्नामेंट किसने जीता है ? 

Ans. वरुण कपूर And मालविका बंसोड़


Q.2. किस राज्य में 'एयरकार्गो सेवा' शुरू की गयी है ?

Ans. नागालैंड


Q.3. 100 मिलियन इन्सटाग्राम फॉलोअर्स वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं ?

Ans. विराट कोहली


Q.4. 'संचारी रोग नियंत्रण अभियान' कहाँ शुरू हुआ है ?

Ans. उत्तर प्रदेश


Q.5.  सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के MD&CEO का कार्यभार किसने संभाला है ?

Ans. माटम बेकट राव


Q.6. हाल ही में 'विश्व वन्यजी दिवस' कब मनाया गया है ?

Ans. 03 मार्च


Q.7.  किस राज्य सरकार ने SC और ST छात्रों के लिए छात्रावासों का उद्घाटन किया है ?

Ans. ओडिशा


Q.8. AIBA की समिति का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?

Ans. मैरी कॉम


Q.9.  आयी रिपोर्ट के अनुसार कितने देशों में महिलाओं के लिए पूर्ण सामान अधिकार हैं ?

Ans. 10


Q.10. किस राज्य सरकार ने सांस्कृतिक परिसर कला कुंज के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है ?

Ans. दिल्ली






🌎 भूगोल से सम्बन्धित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 🔰


प्रश्‍न 1 – भारत में सर्वाधिक वर्षा वाला स्‍थान मासिनराम किस राज्‍य में है? 

उत्‍तर – मेघालय


प्रश्‍न 2 – भारत के किस राज्‍य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है?

उत्‍तर – केरल


प्रश्‍न 3 – किस ग्रह के चारों ओर स्‍पष्‍ट वलय है? 

उत्‍तर – शनि


प्रश्‍न 4 – पाक स्‍ट्रेट किन देशों को जोड़ता है? 

उत्‍तर – भारत-श्रीलंका


प्रश्‍न 5 – भूकम्‍प तथा इससे सम्‍बन्धित परिघटनाओं का वैज्ञानिक अध्‍ययन किस नाम से जाना जाता है?  

उत्‍तर –सेस्‍मोलॉजी


प्रश्‍न 6 – जस्‍ता के लिए प्रसिद्ध ‘जावरा’ खाने किस राज्‍य में स्थित है?

उत्‍तर – राजस्‍थान में


प्रश्‍न 8 – लैटिन अमेरिका का औद्योगिक दृष्टि से सर्वाधिक विकसित देश कौन सा है? 

उत्‍तर – अर्जेण्‍टीना


प्रश्‍न 9 – बांदीपुर अभ्‍यारण्‍य किस राज्‍य में हैं?

उत्‍तर – कर्नाटक राज्‍य में


प्रश्‍न 10 – विश्‍व में सबसे गहरी झील कौनसी है? 

उत्‍तर – बैकाल झील (साइबेरिया में)








1.  1831 में बुद्धो भगत के नेतृत्व में कोल विद्रोह किस क्षेत्र में हुआ?

(A) कच्छ

(B) सिंहभूम 

(C) पश्चिमी घाट

(D) सतारा

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर-(B) सिंहभूम ✔️


2.निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने भारत में पृथक् निर्वाचक मंडल का आरंभ किया?

(A) रेग्यूलेटिंग अधिनियम, 1773

(B) चार्टर अधिनियम, 1833

(C) पिट इंडिया अधिनियम, 1784

(D) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक


उत्तर-(D) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 ✔️


3.1760 का प्रसिद्ध वांडीवाश का युद्ध अंग्रेजों द्वारा किसके खिलाफ लड़ा गया?

(A) फ्रांसीसी 

(B) स्पेन

(C) मैसूर

(D) कार्नेटिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर-(A) फ्रांसीसी ✔️


4.प्रसिद्ध नाटक 'नीत दर्पण' जिसमें इंडिगो की खेती करने वाले किसानों के दमन का चित्रण किया गया, की रचना किसने की?

(A) शरतचंद्र चटर्जी पर

(B) रबींद्रनाथ टैगोर

(C) बारीद घोषणा

(D) दीनबंधु मित्र 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक


उत्तर-(D) दीनबंधु मित्र ✔️


5.1923 में स्वराज पार्टी का गठन किसने किया?

(A) महात्मा गांधी

(B) वल्लभ भाई पटेल

(C) सी आर दास व मोतीलाल नेहरू 

(D) बी. आर. अंबेडकर

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर-(C) सी आर दास व मोतीलाल नेहरू ✔️


6. 21 सितंबर, 2020 को वीडियो सम्मेलन द्वारा किस राज्य में 'घर तक फाइबर' योजना प्रारंभ की गई?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) बिहार 

(D) कर्नाटक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक


उत्तर-(C) बिहार ✔️


7.रामविलास पासवान ने अपना राजनीतिक सफर किस राजनीतिक दल से प्रारंभ किया था?

(A) जनता पार्टी

(B) भारतीय लोक दल का

(C) संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी 

(D) प्रजा सोशलिस्ट पार्टी |

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर-(C) संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी ✔️


8.किस भारतीय फिल्म अभिनेता को 'टाइम मैगजीन' ने 2020 के सबसे प्रभावशाली सौ लोगों की सूची में शामिल किया है?

(A) आयुष्मान खुराना 

(B) शाहरुख खान

(C) अजय देवगन

(D) सनी देओल

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर-(A) आयुष्मान खुराना ✔️


9.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का प्रमुख कौन है?

(A) सुरजीत सिंह देसवाल

(B) डॉ. जी. सतीश रेड्डी 

(C) अरविंद सक्सेना

(D) चरनजीत सिंह अत्तरा

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर-(B) डॉ. जी. सतीश रेड्डी ✔️


10. 15 अगस्त, 2020 को एम.एस. धोनी के साथ किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की?

(A) सुरेश रैना 

(B) हरभजन सिंह

(C) भुवनेश्वर कुमार

(D) रोहित शर्मा

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक


उत्तर-(A) सुरेश रैना ✔️


11.महिला एकल यू.एस. ओपन टेनिस टूर्नामेंट, 2020 किसने जीता है?

(A) नाओमी ओसाका 

(B) बियांका ऐंड्रेस्कू

(C) सोफिया केनिन

(D) के. प्लीस्कोवा

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर-(A) नाओमी ओसाका ✔️


12.राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट को किस वायुसेना स्टेशन पर औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में सम्मिलित किया गया?

(A) हिंडन

(B) सरसावा

(C) अंबाला 

(D) अमृतसर

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक


उत्तर-(C) अंबाला ✔️


13.भारत की पहली स्वदेशी ऐंटी-रेडिएशन मिसाइल का नाम है–

(A) तांडव

(B) त्रिनेत्र

(C) सक्षम

(D) रुद्रम 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर-(D) रुद्रम ✔️


14.किस निजी क्षेत्र के बैंक ने किसानों के लिए 'ई-किसान धन' एप चालू किया है?

(A) ऐक्सिस बैंक

(B) एच.डी.एफ.सी. बैंक 

(C) आई.डी.बी.आई. बैंक

(D) कोटक महिंद्रा बैंक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक


उत्तर-(B) एच.डी.एफ.सी. बैंक ✔️


15.किस राज्य की लघु वृत्तचित्र ‘ची लूपो' ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, 2020 जीता है?

(A) मणिपुर

(B) नगालैंड

(C) मेघालय

(D) अरुणाचल प्रदेश 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक का

उत्तर-(D) अरुणाचल प्रदेश ✔️


16.राजमाता विजय राजे सिंधिया के सौवें जन्म दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया–

(A) पचास रुपए का सिक्का

(B) पचास रुपए का नोट

(C) सौ रुपए का सिक्का 

(D) सौ रुपए का नोट

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक


उत्तर-(C) सौ रुपए का सिक्का ✔️








दूध में कौन सा अम्‍ल होता है-


उत्तर लैक्टिक अम्‍ल


कौन-सा विटामिन हमारे शरीर में सबसे अधिक तीव्रता से बनता है? -


उत्तर-विटामिन D


प्रश्न - चेचक के टीके की खोज किसने की ?


उत्तर - एडवर्ड जेनर ने


पीतल, मिश्र धातु है-


उत्तर-तांबा एवं जस्ता


जिस विटामिन में कोबाल्ट होता है, वह है -


उत्तर-B12


रॉकेट किसके सिद्धांत पर कार्य करता है –


उत्तर-संवेग संरक्षण


प्रोटीन की अधिकतम मात्रा पाई जाती है -


उत्तर-सोयाबीन


प्रश्न - भारी जल ( Heavy Water ) होता है ?


उत्तर - ड्यूटेरियम ऑक्साइड ( D20 )


लोहा जिससे प्राप्त किया जाता है, वह है-


उत्तर-हेमेटाइट


पपीता में मुख्यत: कौन-सा विटामिन पाया जाता है -


उत्तर-विटामिन 'सी'


रेफ्रिजेटर में सामान्‍यत: किस शीतलक का प्रयोग किया जाता है-


उत्तर-फ्रेआन


दूध का धवल रंग किसकी उपस्थिति के कारण है —


उत्तर-कैसीन


प्रश्न - दूध का pH का मान होता है ?


उत्तर : 6.4


पानी का शुद्धतम रूप क्या है-


उत्तर-वर्षा का पानी


​विटामिन-D की कमी से होने वाले रोग 'रिकेट्स' में कौन-सा अंग प्रभावित होता है? -


उत्तर-अस्थि


जंतु विज्ञान का जनक कहलाते है -


उत्तर-अरस्‍तु


'सिगरेट के एक पैक पीने की कीमत आपके जीवन के साढ़े तीन घंटे होती है।" यह कथन किस रोग क बारे में है? -


उत्तर-कैंसर


प्रश्न - मधुमक्खियों के काटने पर किसके कारण दर्द होता है ?


उत्तर - फार्मिक अम्ल के कारण


अश्रु गैस की तरह काम में लेते हैं -


उत्तर-NH3


"ELISA' परीक्षण किसके निदान के लिए किया जाता है? –


उत्तर-एड्स प्रतिरक्षी


पंडित रविशंकर का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ?


उत्तर-सितार


भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है? →


उत्तर-राष्ट्रपति


प्राकृतिक चयन का सिद्धांत किसने दिया था –


उत्तर-डार्विन्


गीता रहस्य के रचनाकर कौन है –


उत्तर-बाल गंगाधर तिलक


हीमोग्लोबिन का मुख्य घटक क्या है? -


उत्तर-लोहा


क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौनसा स्थान है ?


उत्तर-सातवाँ


लोकसभा की सदस्यता के लिए उम्मीदवार को कितने वर्ष से कम नहीं होना चाहिए? →


उत्तर-25 वर्ष


बेकिंग सोडा के लिए रसायनिक नाम क्या है –


उत्तर-सोडियम बाइकार्बोनेट


लावणी और तमाशा किस राज्य का लोकनृत्य है –


उत्तर-महाराष्ट्र


निम्नलिखित में से कौन-कौन का उपयोग पेन्सिल में किया जाता है? -


उत्तर-ग्रेफाइट


रेगुलेटिंग एक्ट कब लागु हुआ ?


उत्तर-1773 में


पंचायत राज से सम्बंधित विषय किसके अंतर्गत आते हैं?


उत्तर - राज्य सूचि के अंतर्गत


रेडियो एक्टिविटी की खोज किसने की थी –


उत्तर-हेनरी बेकुरल


विश्व वानिकी दिवस कब मनाया जाता है –


उत्तर-21 मार्च


हँस हुआ गैस क्या है? -


उत्तर-नाइट्रस ऑक्साइड


बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?


उत्तर-1969 में


मुस्लिम लीग कब अंतरिम सरकार में शामिल हुई?→


उत्तर-अक्टूबर 1946


भोपाल दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था –


उत्तर-मिथाइल आइसोसाइनेट


डॉ राजेंद्र प्रसाद को राष्ट्रपति किसके द्वारा चुना गया –


उत्तर-संविधान सभा


गोबरगैस मुख्य रूप से होते हैं-


उत्तर-मिथेन


☄भारतीय संविधान के अनुच्छेद प्रश्न☄


1.‘भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’। यह कथन संविधान के किस अनुच्छेद से सन्दर्भित है? [MPPCS (Pre)]


(A) अनुच्छेद-48 A


(B) अनुच्छेद-51 A


(C) अनुच्छेद-56


(D) अनुच्छेद-21


(Ans : A)


2.संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है? [ITI]


(A) अनुच्छेद-310


(B) अनुच्छेद-311


(C) अनुच्छेद-312


(D) अनुच्छेद-315


(Ans : B)


3.केन्द्र राज्य के प्रशासनिक सम्बन्ध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है? [SSC]


(A) अनुच्छेद 256-263


(B) अनुच्छेद 352-356


(C) अनुच्छेद 250-280


(D) इनमें से कोई नहीं


(Ans : A)


4.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है? [MPPSC]


(A) अनुच्छेद-50 A


(B) अनुच्छेद-51 A


(C) अनुच्छेद-49 A


(D) अनुच्छेद-52 A


(Ans : B)


5.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्रत्येक राज्य मातृभाषा का प्रसार एवं अनुदेश प्राथमिक शिक्षा में लागू कर सकता है? [RRB]


(A) अनुच्छेद-349


(B) अनुच्छेद-350


(C) अनुच्छेद-350 A


(D) अनुच्छेद-351


(Ans : C)


6. संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी भाषा के विकास के लिए निर्देश दिया गया है? [SSC]


(A) अनुच्छेद 330


(B) अनुच्छेद-336


(C) अनुच्छेद-343


(D) अनुच्छेद-351


(Ans : d


7.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंयायत के संगठन का निर्देश देता है? [GIC]


(A) अनुच्छेद-32


(B) अनुच्छेद-40


(C) अनुच्छेद-48


(D) अनुच्छेद-78


(Ans : B)


8.राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है? [Jharkhand Police]


(A) अनुच्छेद-85


(B) अनुच्छेद-95


(C) अनुच्छेद-356


(D) अनुच्छेद-365


(Ans : A)


9.संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है? [RRB]


(A) अनुच्छेद-352


(B) अनुच्छेद-356


(C) अनुच्छेद-360


(D) अनुच्छेद-355


(Ans : D)


10.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा करता है? [Constable]


(A) अनुच्छेद-352


(B) अनुच्छेद-356


(C) अनुच्छेद-360


(D) अनुच्छेद-361


(Ans : A)


11.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है? [ITI]


(A) अनुच्छेद-249


(B) अनुच्छेद-280


(C) अनुच्छेद-368


(D) अनुच्छेद-370


(Ans : B)


12.भारतीय संविधान के मूल संविधान को कितने भागों में विभक्त किया गया था? [GIC]


(A) 18 भाग


(B) 19 भाग


(C) 20 भाग


(D) 22 भाग


(Ans : D)


13.अनुच्छेद 356 का संबंध किससे है? [RPSC]


(A) वित्तीय आपात


(B) राष्ट्रीय आपात


(C) राष्ट्रपति शासन


(D) संविधान संशोधन


(Ans : C)


14.संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद के अन्तर्गत है? [B.Ed.]


(A) अनुच्छेद 320


(B) अनुच्छेद 322


(C) अनुच्छेद 324


(D) अनुच्छेद 325


(Ans : A)


15. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यों द्वारा प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने का प्रावधान है? [PSC (Pre)]


(A) अनुच्छेद-349


(B) अनुच्छेद-350


(C) अनुच्छेद-350 A


(D) अनुच्छेद-351


(Ans : C)


16.संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर वित्तीय आपात की उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है? [MPPSC]


(A) अनुच्छेद-352


(B) अनुच्छेद-356


(C) अनुच्छेद-360


(D) अनुच्छेद-355


(Ans : C)


17.किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है किस संघ की राजभाषा हिन्दी तथा लिपि देवनागरी होगी? [LIC (ADO)]


(A) अनुच्छेद-324


(B) अनुच्छेद-343


(C) अनुच्छेद-352


(D) अनुच्छेद-371


(Ans : B)


18.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हिन्दी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है? [BPSC]


(A) अनुच्छेद 243 (I)


(B) अनुच्छेद 345 (i)


(C) अनुच्छेद 346 (i)


(D) अनुच्छेद 348 (i)


(Ans : A)


19.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विभिन्न राज्यों से सम्बन्धित विशिष्ट प्रावधान का उल्लेख है? [IAS (Pre)]


(A) अनुच्छेद-369


(B) अनुच्छेद-370


(C) अनुच्छेद-371


(D) अनुच्छेद-372


(Ans : C)


20.वर्तमान में भारतीय संविधान के कुल कितने भाग है? [GIC]


(A) 21


(B) 22


(C) 23


(D) 24


(Ans : B)

Getting Info...

Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.